फेसबुक के इस नए फीचर को देखकर कहेंगे wow

डेस्क -सोशल मीडिया में फेसबुक का बहुत बड़ा योगदान है और जिस तरह से आये दिन नए नए फीचर आते जा रहे हैं ।उससे और भी फीचर आकर्षक होते जा रहे हैं ।

  • फेसबुक में अब स्माइली और फ़ोटो के लिए नए नए प्रयोग किये जा रहे हैं ।
  • फेसबुक ने एक नया फीचर जारी किया है जो उसके यूजर्स को इन-एप-कैमरा की मदद से छोटी जीआईएफ बनाने की अनुमति देता है।
  • जीआईएफ का कई सारे फ्रेम्स और फिल्टर के माध्यम से वैयक्तिकृत किया जा सकता है और उसे फेसबुक पर साझा किया जा सकता है।
  • हालांकि इन जीआईएफ को केवल फेसबुक पर ही साझा किया जा सकेगा, अगर उन्हें डिवाइस में सेव किया गया तो वे वीडियो फॉर्मेट में सेव होंगी।

फेसबुक ने अभी इस नए फीचर को पूरी तरह से नही उतारा है ।


Share this story