सबसे आकर्षक राज्य बना मोदी का गुजरात

सबसे आकर्षक राज्य बना मोदी का गुजरात

DESK(पीयूष त्रिवेदी)

द नेशनल कौंसिल ऑफ़ एप्लाइड इकोनॉमिक्स(एनसीएईर) कि एक रिपोर्ट के अनुसार 21 राज्यों में किए गए सर्वे में गुजारत इन्वेस्टमेंट के मामले में इन्वेस्टरो की नज़रो में सबसे ज्यादा पसंदीदा और भरोसेमंद राज्य बन कर उभरा है.ये सर्वे लेबर, इंफ्रास्ट्रक्चर,इकनोमिक क्लाइमेट,गवर्नेंस और पोलिटिकल स्टेबिलिटी जैसे छ: इन्वेस्टमेंट के मापदंडो को लेकर किया गया था. सर्वे के मुताबिक गुजरात इन्वेस्टरो की पहली पसंद रहा 1 पहली रैंक दी गयी वाही पशिम बंगाल को 29 वे रैंक से ही संतुष्टि करनी पड़ी. २०१६ के सर्वे में भी गुजरात और दिल्ली इन्वेस्टरो की सबसे पहली पसंद थे और उनको उस समय भी 1 और 2 स्थान मिला था. लेकिन इस बार सर्वे में कुछ बदलाव भी हुए और ये बदलाव थे हरयाणा और तेलेंगना का उभर कर इन्वेस्टरो की अगली पसंद बनना. एनसीएईर के डायरेकटर शेखर शाह के मुताबिक इस बार के सर्वे काफी संतोष प्रदान करने वाले थे शाह के मुताबिक अबकी बार सर्वे में देखा गया की देश के हर राज्य में इन्वेस्टमेंट को लेकर इन्वेस्टरो के मन में एक नयी उर्जा दिख रही थी.


Share this story