भारत की सॉफ्टवेर कंपनी टीसीएस ने वर्ष 2017 में दिए सबसे ज्यादा करोडपति एम्प्लोयी

इकोनॉमिक टाइम्स ने माना टीसीएस को सबसे दिग्गज कंपनी

डेस्क (पीयूष त्रिवेदी)

  • भारत की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस ) ने साल 2017 में सबसे ज्यादा करोड़पति कर्मचारी देने का रिकॉर्ड बनाया है. सोर्सेज की माने तो गत वर्ष 2017 में सबस से ज्यादा करीब 91 कर्मचारी ऐसे है जिनकी सालाना आय 1 करोड़ है.
  • इसी के साथ टीसीएस ने ये रिकॉर्ड बना कर अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी इनफ़ोसिस और विप्रो को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है.
  • विप्रोकी तुलना अगर की जाये तो इस कंपनी के 51 कर्मचारी ऐसे है जिनकी सालाना आय 1 करोड़ है. वाही अगर इनफ़ोसिस की बात की जाय तो इस कंपनी के 61 कर्मचारी ऐसे है जिनकी सालाना आय 1 करोड़ है.
  • इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्वे से ये साबित होता है की टीसीएस अपनी प्रतिद्वंदी कंपनीयो से स्टेबिलिटी के मामले में काफी आगे निकल गयियो है. दिलचस्प बात ये है की टीसीएस के करोड़पतियों में 70 वर्षीया ब्रिब्द्र सान्याल भी शामिल है. वो वर्ष 2003 में टाटा एसएसएल से जुड़े थे.सान्याल हो इस टाटा कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट है उनकी पिछले साल की सालाना कमाई 1.89 करोड़ थी .


Share this story