अब एटीएम से ही मिल जाएगा 15 लाख का लोन

अब एटीएम से ही मिल जाएगा 15 लाख का लोन

डेस्क -अब बैंक से लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर आपको नहीं काटने पड़ेंगे इसके लिए एटीएम से ही आपका काम हो जाएगा | इसके लिए पहल की है ICICI बैंक ने कुछ मामूली सी ही प्रक्रिया अपनाकर आपको 15 लाख तक का लोन मिल जाएगा | बस इसके लिए शर्त यह है आपको सैलरी मिलती हो | अभी तक बैंकों द्वारा लोन की प्रक्रिया को अपनाने के लिए काफी लम्बे तामझाम से गुजरना पड़ता था लेकिन अब अपने लोन के बिजनेस को बढाने के लिए बैंक द्वारा यह कदम अपनाया गया है और यह भी माना जा रहा है कि जब इतनी आसानी से लोन मिलेगा तो लोग लोन की तरफ आकर्षित भी होंगे |

  • प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा लेंडर ICICI बैंक अपने ATM के जरिए 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन दे रहा है.
  • सैलरी पाने वाले कस्टमर्स ATM के जरिए यह लोन ले सकते हैं.

जानिए क्या है प्रक्रिया

  • हम आपको बता रहे हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा
  • क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों के डेटा का इस्तेमाल करते हुए ICICI बैंक पर्सनल लोन के लिए कस्टमर्स का चुनाव करेंगे.
  • ऐसे कस्टमर्स के पास कोई ट्रांजैक्शन पूरा करने के बाद ATM की स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा,
  • जिसमें पर्सनल लोन से जुड़ी उनकी योग्यता के बारे में जानकारी दी जाएगी
  • अगर कोई कस्टमर पर्सनल लोन लेने का मन बनाता है तो वह 15 लाख रुपये तक का पांच साल की अवधि वाला पर्सनल लोन ले सकता है.
  • बैंक का दावा है कि यह रकम तुरंत उसके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी.

पूरी जानकारी देने के बाद ही लोन की रकम डाली जाएगी

  • किसी व्यक्ति के खाते में पर्सनल लोन की रकम डालने से पहले उसे इंटरेस्ट रेट,
  • प्रोसेसिंग फी, मंथली इंस्टॉलमेंट की जानकारी दी जाएगी.
  • ICICI बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागची का कहना है कि इससे कस्टमर्स को लोन लेने में बहुत सहूलियत होगी.

Share this story