तुर्की-ग्रीस समुद्र तट पर 6.7 तीव्रता का भूकंप सुनामी का खतरा बरक़रार

तुर्की-ग्रीस समुद्र तट पर 6.7 तीव्रता का भूकंप सुनामी का खतरा बरक़रार

तुर्की और ग्रीसे में 6.7 तीव्रता का भूकंप 2 लोगो की मौत

  • शुक्रवार सुबह तुर्की-ग्रीस समुद्र तट के करीब 6.7 तीव्रता का भूकम आया जिसमे 2 लूगो की मौत हो गई है यह जानकारी ग्रीक ऑफिसियलस ने ने मीडिया को दी है.

  • भूकंप करीब 1:31एम के करीब आया था.यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र मुगला प्रान्त के मरमारिस सहर साउथ वेस्टर्न कोस्टल सिटी पर था. ग्रीस के कोस और तुर्की के बोद्रुम और दात्का जो कि वहा के टूरिस्ट डेस्टिनेशन है वो भी इससे प्रभावित हुए है.

  • कोस के मेयर जॉर्ज केयरटसिस ने दो लोगो के मरने की पुष्टि की है और कई लोगो के घायल होने की खबर है. साथ ही ग्रीस की फायर सर्विसेज के मुताबिक उन्होंने एक छतिग्रस्त बिल्डिंग से करीब तीन लोगो को निकला है.

  • तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी के चेयरमैन मेहमट हलीस बिलदेन ने अपने नागरिको को सचेत रहने के लिए कहा है साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि तुर्की में ज्यादा जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है .


Share this story