इस खबर ने लालू की और भी बढ़ा दी मुश्किलें

X
prabhu@321@201627 July 2017 11:16 AM GMT
नई दिल्ली - लालू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं अब नए मामले में ईडी ने एक नया केस दर्ज करते हुए मीसा भारती और उनके पति को नोटिस दी है जो जानकारी मिल रही है उसमे कहा गया है की ईडी ने केस जो दर्ज किया है उसमे लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए आइआरसीटीसी के होटलों को लीज पर देने का आरोप है |
पहले से ही नितीश कुमार से गठबंधन टूट जाने से हतास लालू की मुश्किलें और भी बढ़ गई है | वहीँ लालू ने रांची में पत्रकारों से कहा कि वह संघर्ष करेंगे और जवाब देंगे | नितीश ने सेकुलर लोगों को धोखा दिया है |
Next Story