अजीत डोभाल मिलेंगे चीन के राष्ट्रपति से डोकलांन होगा प्रमुख मुद्दा

X
prabhu@321@201628 July 2017 3:45 AM GMT
बीजिंग -ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन के राष्ट्रपति से भी मिलेंगे । गत हो कि इस समय भारत और चीन के बीच सीमा पर डोकलां मुद्दे पर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है । दोनों देशों में एक महीने से ज्यादा तनाव की स्थिति है ।
डोभाल पर पहले ही चीन लगा चुके है आरोप
चीन ने अपने सरकारी अखबार के जरिय भारत पर जबरदस्त झूठ आरोप लगाया था और अजित डोभाल को डोकलां मुद्दे पर मास्टर माइंड बताया था ऐसे में जब ब्रिक्स सम्मेलन हो रहा है । अजित डोभाल जब चीन के राष्ट्रपति से मिलेंगे तो सबसे बड़ा मुद्दा डोकलांन ही होगा ।
Next Story