कहाँ पहुची है आपकी बस अब बताएगा गूगल अपने इस नए फीचर से

कहाँ पहुची है आपकी बस अब बताएगा गूगल अपने इस नए फीचर से

कोलकाता -भारत अभी तक ट्रेन यात्रियों के लिए ही वह सुविधा दे रहा था जिससे वह अपनी यात्रा से पहले ही जान सके कि उसे जिस ट्रेन से यात्रा करनी है वह कहाँ तक पहुंची जिससे यात्री घर से निकलने से पहले ही यह प्लान कर सकें कि उन्हें कब निकलना है जिससे समय की बर्बादी न हो लेकिन अब गूगल के जरिए यह भी संभव हुआ है कि बस यात्रा को भी प्लान किया जा सके कि बस अभी कहाँ पहुची है जिससे यात्रा आसान होगी ही साथ ही विभाग को भी पता होगा या ट्रेवेल एजेंसियों को भी पता चल सकेगा कि उनकी बस कहाँ तक पहुची है | गूगल ने भारत में यह प्रयोग कोलकाता में किया है जहाँ गूगल ने पश्चिम बंगाल के परिवहन विभाग से मिल कर ट्रेकिंग सिस्टम बनाया है जिसे गूगल मैप के जरिये देखा जा सकेगा | प्राइवेट कंपनी अपनी टैक्सी में पहले से ही जीपीएस के माध्यम से गाड़ियों को ट्रैक करती रही हैं |

Share this story