नवाज पीएम के लिए अयोग्य पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट का फैसला

X
prabhu@321@201628 July 2017 7:39 AM GMT
डेस्क -आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद चोदना ही पड़ेगा पनामा पेपर लिक मामले में पकिस्तान की कोर्ट ने उन्हें प्रधानमंत्री के पद से अयोग्य ठहराया है | अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ को दे दी जाएगी, जोकि फिलहाल पाक पंजाब के मुख्यमंत्री हैं ही होंगे |। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मामले में दोषी करार दिया है और उन्हें पीएम पद पर अयोग्य करार दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच समिति की रिपोर्ट पर अपना फैसला सुनाया है। नवाज और उनके परिवार पर विदेश में संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है और इसी को लेकर जेआईटी ने 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।
Panama case verdict: PM disqualified #PanamaVerdict https://t.co/hcwLSPhkdV
— Geo English (@geonews_english) July 28, 2017
Next Story