अद्भुत चमत्कार बन्द शिव मंदिर में यहां कोई रोज कर जाता है पूजा

अद्भुत चमत्कार बन्द शिव मंदिर में यहां कोई रोज कर जाता है पूजा

सीतापुर (सुमित बाजपेयी )सावन माह में मढिया घाट में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के पवित्र तीर्थस्थल मढिया घाट से निकली उत्तर वाहिनी गोमती नदी तट पर स्थित पौराणिक बाबा पराशर शिवमंदिर पर भक्तों का हुजूम उमड़ा सावन माह में आस्था के सैलाब में डूबकर हजारों लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए हजारों कांवड़ियों के जत्थे भी पहुंच रहे हैं इन दिनों श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहता है सुबह से ही शिव के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो
रहा है ।

यहां पूरी हो जाती है मनोकामना

पिसावां से लगभग 15 किमी पश्चिम दिशा में स्थित बाबा पराशर नाथ मंदिर परिसर में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं जयजयकारे लगाते हुए मंदिर की तरफ रुख कर लेते है बाबा पराशर नाथ मंदिर के बारे में मान्यता यह है जो भी श्रद्धालु यहां मनोती लेकर आते है उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है ।

औरंगजेब ने किया था हमला

किवदंतियों के अनुसार प्राचीन काल में औरंगजेबो की सेना ने हमला बोल कर मूर्तियो को खंडित कर दी थी तब सांप और बिच्छुओं ने हमला बोल कर सेना को भगाया था तभी की खण्डित मुर्तिया मंदिर के दक्षिण परिषर में रखी है।
अश्वस्थामा द्वारा स्थापित शिवलिंग को आज तक कोई श्रद्धालु पहली पूजा नही कर पाया कपट खुलने पर शिवलिंग पूजित मिलता है । यहां पर महीने की प्रत्येक अमावस्या पर एक विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमे दूर दराज से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु आते और अपनी मनोती पूरी होने पर भंडारा, रामचरित मानस का पाठ कन्या भोज आदि का आयोजन करते है । वही शिवरात्रि अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है ।

Share this story