दुनिया का सबसे उचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस !

दुनिया का सबसे उचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस !

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)जब आप भारत जैसे देश मे रहते है.जो दुनिया का इतना बड़ा भू भाग है ,जहा इतनी संस्कृतिया और साथ जी जिस देश का सबसे पुराना इतिहास हो...तो ये मुमकिन है की आप को ऐसे अविश्वसनीय भारत के बारे में कई विशेष बाते नहीं पता होंगी. इसी श्रंखला में बात करते हुए हम आप को भारत की एक अनोखी चीज़ से अवगत कराना चाते है तो आइये जानते है भारत के बारे में कुछ रोमांचक बाते जिसको जान कर आप को भी अपने देश पर गर्व होगा.

हिमांचल में है दुनिया का सबसे उचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस

भारत में करीब 1,55,618 पोस्ट ऑफिस है जो की 5,66,000 को रोजगार प्रदान करते है, दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क भारत में ही है.भारत में करीब 1,55,618 पोस्ट ऑफिस है जो की 5,66,000 को रोजगार प्रदान करते है, दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क भारत में ही है. यह जान कर आप को शायद और भी आश्चर्य होगा की दुनिया का सबसे उचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस का ख़िताब भी भारत के ही नाम है जो की हिमांचल प्रदेश लाहौल और स्पीती डिस्ट्रिक्ट स्थित हिक्कीम गाव (पिन कोड17211)पर स्थित है .जिसकी उचाई करीबन 15000 फीट है. हिक्किम पोस्ट ऑफिस भारत के सबसे व्यापक पोस्टल सिस्टम्स में से एक है.1983 में हुई थी इसकी स्थापना

Image result for The world's highest post office

1983 में हुई थी इसकी स्थापना

हिमांचल प्रदेश स्थित इस पोस्ट ऑफिस की स्थापना नवम्बर माह में सन 1983 में हुई थी और रिनचेन चीरिंग इस पोस्ट ऑफिस के सबसे पहले पोस्ट मास्टर के रूप में चयनित किये गए थे.हिमांचल इस्थित सभी पोस्ट ऑफिस की ही तरह यह भी करीबन आधा साल बंद रहता जिसकी वजह भारी बर्फबारी बताई जाती है.

गाव के किसान करते है इस पोस्ट ऑफिस का इस्तेमाल

इस पोस्ट ऑफिस के पास स्थित गाव के भिक्षुओं द्वारा पोस्ट कार्ड और पासपोर्ट प्राप्त किये जाते है. साथ ही इस पोस्ट ऑफिस में गाव के किसान भी अपना खाता खुलवाते है जिसके कारण वे अपनी कमाई का कुछ अंश इस पोस्ट ऑफिस मे जमा भी कराते है.


Share this story