जब चीन में महीला ने क़र्ज़ से बचने के लिए कराई प्लास्टिक सर्जरी

जब चीन में महीला ने क़र्ज़ से बचने के लिए कराई प्लास्टिक सर्जरी

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)आप ने कई बार देखा और सुना होगा की लोग अपने आप को खुबसूरत बनाने के लिए कई बार प्लास्टिक सर्जरी जैसी मेडिकल ट्रीटमेंट प्लान का इस्तेमाल करते है. लेकिन क्या कभी आप ने ये सुना है की किसी बैंक से लोन लेने के बाद और उस बैंक को लोन न देना पड़े इसके कारण प्लास्टिक सर्जरी कराले शायद ये बात आप को अजीब लगे लेकिन चीन में एक महिला ने अपने आप को बैंक लोन से बचाने के लिए इसी तरह की विधि का इस्तेमाल किया.

Image result for give pics related to the plastic surgery

3.71 मिलियन डॉलर का था क़र्ज़

यह बात आप को सुनने में जरूर अजीब लगी होगी मगर ये बात बिलकुल सच है. चीन स्थित वुहान शहर में 59 वर्षीय महिला ने केवल इस लिए अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाली क्यूंकि उस महिला पर 3.71 मिलियन डॉलर का कर्ज था.पुलिस को जैसे ही इस बात का पता चला तो वह आशार्य में पड़ गयी और जब पुलिस ने इस केस में तहकीकात शुरू की तो पता चला की वो महिला चीन के दक्षिण पूर्व शहर शेनज़हान के लिए फरार हो गयी. लेकिन वहा से उस महिला को पुलिस ने पकड़ कर कोर्ट के सामने पेश किया.

जब पुलिस भी पड़ी आशार्य में

क्सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी से एक पुलिस अधिकारी ने बताया की वो उस महिला को देख कर आशार्यचकित रह गए क्यूंकि अधिकारी के मुताबिक उन्होंने ने जब उस महिला को गिरफ्त में लिया तो उस महिला की उम्र 30 साल की महिला की तरह है और जब किन पुलिस को जो फोटो मुहैया कराई गयी है उसमे उसकी फोटो बिलकुल अलग है.हलाकि पुलिस की गिरफ्त मे आने के बाद महिला की पहचान जहू नजुआन के रूप में की गयी है.

दूसरो का पहचान पत्र लेकर घूमा पूरा देश

कोर्ट के सामने पेश होने पर महिला ने यह भी कबूल किया की वो पुरे देश भर में दूसरे व्यक्तियों के पहचान पत्र लेकर भ्रमण करती रही है साथ ही उसने यह भी कुबूल किया कि उसने किसी से बैंक कार्ड उधार लेकर अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी.पिछले शुक्रवार को उस महिला ने कोर्ट के सामने अपनी ये गवाही दी.जिसके बाद कोर्ट ने महिला को हिरासत में लेने के निर्देश दिए है और साथ ही महिला को बांको द्वारा लिये गए लोन को जल्द से जल्द वापस करने को भी कहा है.


Share this story