जीप कंपास भारत में हुई लांच कीमत 14.95 लाख

जीप कंपास भारत में हुई लांच कीमत 14.95 लाख

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी )पूर्ण रूप से इटालियन ऑटोमेकर कंपनी फ़िएट चरीस्लेर ऑटोमोबाइल्स कंपनी द्वारा निर्मित जीप कंपास एक्सयूवी इस साल भारत में भारत में लांच हो गयी है. जीप का ये ब्रांड भारतीय बाज़ार में सबसे पहले 30 अगस्त 2016 को आया था और उस समय इस कम्पनी ने अपने दो मॉडल व्रंगलेर और साथ ही ग्रैंड चीरोकी भारत के बाजारों में उतारे थे इन दो मॉडलो के बाद ये इटालियन ऑटोमकर कंपनी भारत के बाज़ार में अपना नया मॉडल कंपास उतारने जा रही है आईए जानते है इस मॉडल के बारे में कुछ और बाते.

जीप कंपास भारत में हुई लांच कीमत 14.95 लाख

पहली मेड इन इंडिया जीप है

आखिर कर इंतजार ख़त्म हुआ. जीप कंपास भारत के बाज़ार में लांच हो गई है,इस जीप की शुरुआती कीमत 14.95 लाख से शुरू है. जीप कंपास के बारे में आप को बताते चले की यह जीप पहली मेड इन इंडिया एक्सयूवी जीप है.

Image result for pics of jeep compass showing interior model

तीन वैरायटी होंगी इस कार की

यह जीप पेट्रोल और डीजल वर्शन में बाजारों में आएगी इस एक्सयूवी को 5 विकल्पों के साथ बाजारों में उतारा गया है- वोकल वाइट,ब्रिलियंट ब्लैक,हाइड्रो ब्लू,मिनिमल ग्रे और एक्सोटिका रेड. ग्राहक साथ ही अपनी दो मनपसंद कलर इनटीरियरस ब्लैक और ड्यूल टोन में अपनी एक्सयूवी खरीद सकते है .

Image result for pics of jeep compass showing interior model

50 से ज्यादा सेफ्टी फीचरस होंगे इस कार में

मारकेटिंग एक्सपर्ट्स की माने तो जीप कंपास साल की सबसे प्रत्याशित करो में से एक होगी. इस जीप में 50 सेफ्टी फीचरस दिए गए है जिसमे से इस जीप में छः एयरबैग्स,कार्नर फोग लैम्प्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल,रिज़र्व पार्किंग कैमरा,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई खूबिय इस जीप में मौजूद है.

जीप कंपास भारत में हुई लांच कीमत 14.95 लाख


Share this story