सोनी ने भारत में लांच किया अपना होम थिएटर

सोनी ने भारत में लांच किया अपना होम थिएटर

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)सोनी जो की एक जापानी कारपोरेशन कंपनी है यह कंपनी दुनिया की कुछ प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनियो में से एक है. आज यह कंपनी भारत में भी ग्राहको के लिए एक बड़ा बाजार बनी हुई है .आज इस कंपनी ने अपने कुछ ब्रांड जैसे की ब्राविया,क्स्पेरिया,हैण्डीकैम,प्लेस्टेशन जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमो से भारत सहित पूरी दुनिया को डिजिटल वर्ल्ड का एक नई अवधारणा दी है इन्ही बसब के बाद सोनी अब भारत में फिर से एक नयी टेक्नोलॉजिकल लेन जा रहा है आइए जानते है क्या है वो नयी टेक्नोलॉजी

सोनी ने भारत में लांच किया अपना होम थिएटर

न्यू होम थिएटर टेक्नोलॉजी

सोनी इंडिया ने बुधवार को अपना न्यू होम थिएटर सिस्टम सराउंड टेकनोलाजी के साथ लांच किया. जिसकी शुरुआती कीमत 22,990 बताई जारही है. और भारतीय बाजारों में सोनी सेंटरस और साथ ही कई बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्किट में इसक टेक्नोलॉजी का आगमन हो चूका है.इस होम थिएटर सिस्टम फीचर करता है 5.1चैनल और इस सिस्टम का पॉवर आउटपुट होगा 600वाट पॉवर का.

Image result for Sony HT-RT40 Home Theatre System hd pics

3चैनल साउंडबार सिस्टम से लेस है नयी टेक्नोलॉजी

सोनी एचटी आरटी40 होम थिएटर में स्पोर्ट 3चैनल साउंडबार सिस्टम दिया गया है जिसके कारण इस सिस्टम की साउंड क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी होगी और साथ ही इसकी गूँज भी काफी तेज होगी. इस सिस्टम को कनेक्टईविटी के माध्यम से देखा जाये तो आप इस को अपने फ़ोन के ब्लूटूथ से भी जोड सकते है.

sony home theater ht rt40 sony

सिस्टम में है कुछ कमिया भी

लेकिन इन सब सुविधाओ के साथ इस सिस्टम में एक खामी भी है और खामी ये की आप के वाईफाई सिस्टम से ये कनेक्ट नहीं होगा आप अपने एंड्राइड फ़ोन से इस सिस्टम में म्यूजिक ब्राउज़िंग जैसी सुविधा पासकते है इस सिस्टम की एक स्पेसिफिकेशन ये भी है की आप अपने ब्राविया टेलीविज़न है तो आप उसको भी अपने मोबाइल के माध्यम नसे जोड़ सकते है और भरपूर म्यूजिक का लुप्त उठा सकते है

Image result for show pics of sony speakers in hd


Share this story