कूलपैड् नोट 5 हुआ लांच कीमत 7777

कूलपैड् नोट 5 हुआ लांच कीमत 7777

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)आज टेक्नोलॉजी की बात करे तो आज बाजारों में हर दिन ही एक नयी टेक्नोलॉजी का आगमन होता है.और जब बात मोबाइल फोंस की हो तो फिर बात ही क्या है .आज भारत दुनिया में दूसरी सबसे बड़ा मोबाइल यूजर देश बन गया है. जिसको देखते हुए आज दुनिया का कोई भी हैंडसेट दुनिया के बाज़ार में उतरता है तो उसमे भारत का नाम जरुर शुमार होता है. इन्ही बातो को देखते हुए चीन कंपनी द्वारा कूलपैड् नोट 5c बहरत के बाज़ार में लांच किया है आइए जानते है इस मोबाइल की कुछ स्पेसीफ़िकेशनस के बारे में

Image result for Coolpad Note 5 Lite C hd pics

फ़ोन का रेट होगा आप के लिए अफोर्डेबल

अफ्फोर्डएबले कीमत को देखते हुए कूलपैड कंपनी ने भी अपना नया एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन भारत के बाजारों में लांच कर दिया है. यह फ़ोन चाइनीज कंपनी द्वारा निर्मित पहला ऑफ लाइन फ़ोन होगा जो की दिल्ली,अन्ध्राप्रदेश,हरयाणा, कर्नाटक,महाराष्ट्र, तमिल नायडू, उत्तरप्रदेश सहित भारत के कुछ राज्यों में कंपनी द्वारा उतरा जायेगा.

नोट 5 लाइट का नया वर्शन है

नया कूलपैड नोट5 लाइट c क्वैड कोर क्वालकम स्नेपड्रैगन 210 प्रोसेसर युक्त होगा और साथ ही इस फ़ोन में 1.1जीगा हरटज प्रोसेसर होगा फ़ोन में कुछ और भी खासियत है जिसके तहत 2जीबी रैम,16जीबी इंटरनल मेमोरी और साथ ही 64जीबी मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड सहित होगी कूलपैड नोट5 लाइट की 5 इंच एचडी स्क्रीन होगी साथ ही 1280*720 पिक्सेल कैमरा होगा

Image result for Coolpad Note 5 Lite C hd pics

पावरफुल बैटरी बैकअप

24घंटे फ़ोन में चार्जिंग बने रहने के लिए इस फ़ोन में 2500एमएच बैटरी दी गयी है. इन बातो से अलग आप को यह भी बताना चाहेगे की यह फ़ोन एनुअल फ्लैग शिप डिवाइस के साथ अमेज़न पर आप को उपलब्ध होगी

कूलपैड् नोट 5 हुआ लांच कीमत 7777


Share this story