भारत के बाज़ार में स्पोर्ट्स कार फेरारी ने उतारा अपना लेटेस्ट मॉडल

भारत के बाज़ार में स्पोर्ट्स कार फेरारी ने उतारा अपना लेटेस्ट मॉडल

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)इटालियन स्पोर्ट्स कार मैन्युफैक्चरर कंपनी फेरारी जिसकी स्थापना 1939 मे हुई थी. फिर 2012 में इस कार को दुनिया की सबसे महँगी कार के इतिहास में शामिल किया गया था.2014 में इस कार को दुनिया की सबसे पॉवरफुल कार में शुमार किया गया था. अब बात 2017 की करे तो अब यह लक्जरी कार भारत में अपने नए मॉडल के साथ उतर रही है. हाल ही में एक खबर मिली है की बीते शुक्रवार को इस कार ने अपना नया मॉडल भारत के बाजारों में उतर भी दिया है

Image result for HD PICS OF FERRARI CAR

कार की शुरुआती कीमत होगी 4.2 करोड़

लक्ज़री कार मेकिंग कंपनी फेरारी हाल ही में अपना एक नया मॉडल भारतीय बाजारों में उतरा है जो की नई गलीतजी 4 सीटर सुपर कार है. इस कार को कंपनी ने अपने दो अलग इंजन आउटपुट्स में उतरा है जिसमे V8 इंजन का मार्किट प्राइस 4.2 करोड़ है और V12 का मार्किट प्राइस 5.2 करोड़ है.

भारत के बाज़ार में स्पोर्ट्स कार फेरारी ने उतारा अपना लेटेस्ट मॉडल

कार करेगी हवा से बाते

साथ ही फेरारी ने अपनी कार की स्पीड भी बढाई है जिसमे जीटीसी4 लुस्सो की स्पीड 690एचपी है और साथ ही इस कार को ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ लांच किया गया है इस कार के फीचर का इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की यह कार 0-100 की स्पीड करीबन 3.4 सेकंड में ही तय कर लेगी और साथ ही इस लक्सरी कार ने इंटेल आस्पेक्ट्स फोर व्हीलिंफ्ग स्टीयरिंग दी है लुस्सो ने इसके साथ ही इस कार को एक जबरदस्त डिजाईन दी है जिसमे आप की कार को फ्रंट ग्रिल हेड लैंप,क्वैड सर्कुलर क्वाद लैंप विथ क्वाद एगजास्त के साथ दिया गया है

इंटीरियर डिजाईन भी है कमाल की

कार के अन्दर का केबिन 10.25 इंच स्क्रीन के साथ रखा गया है और साथ ही आप के लेग रूम को 16एमएम तक बढ़ा दिया गया है. साथ भी कार को स्मॉलर एयर बैग से लेस रखा गया है .

भारत के बाज़ार में स्पोर्ट्स कार फेरारी ने उतारा अपना लेटेस्ट मॉडल


Share this story