मेक इन इंडिया का Logo बनाया है विदेशी कंपनी ने

मेक इन इंडिया का Logo बनाया है विदेशी कंपनी ने

डेस्क - मेक इन इंडिया भारत को सशक्त बनाने की एक पहल है और जैसा कि भारत में प्रतिभा कि कमी नहीं है इसलिए अगर इसका लोगो भी किसी भारतीय कंपनी ने डिजाइन किया होता तो यह एक अच्छा संदेश देता... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' का लोगो एक विदेशी कंपनी द्वारा बनाया गया है. यह लोगो देश को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लक्ष्य को दर्शाता है. भारत के इस चर्चित योजना का लोगो विदेशी कंपनी ने बनाया है यह बात राइट टू इंफॉर्मेशन एक्ट (RTI) के तहत सामने आई है.केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के एक्टिविस्ट चंद्र शेखर गौड़ के प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि मेक इन इंडिया का लोगो डिजाइन करने के लिए कोई भी टेंडर आमंत्रित नहीं किया गया था. 2014-15 में मंत्रालय द्वारा क्रिएटिव एजेंसी को चुनने के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया था. और इसी के आधार पर वेइडेन प्लस केनेडी इंडिया लिमिटेड को चुना गया था जिसने लोगो डिजाइन किया था.

Share this story