अमेठी जिले के सभी ब्लाकों में प्रतिदिन बने कम से कम 20 शौचालय और बाह्य शौच मुक्त हो गाँव: डीएम

अमेठी जिले के सभी ब्लाकों में प्रतिदिन बने कम से कम 20 शौचालय और बाह्य शौच मुक्त हो गाँव: डीएम

अमेठी जिले के सभी ब्लाकों में प्रतिदिन बने कम से कम 20 शौचालय और बाह्य शौच मुक्त हो गाँव: डीएम अमेठी,शिवकेश शुक्ला.अमेठी : जिलाधिकारी योगेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों
की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि
उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं का लाभ सीधे आम जन तक पहुंचे
इसके लिए विकास कार्यो में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने ने समीक्षा बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को लक्ष्य के
सापेक्ष विकास कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

ि

Share this story