पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा ए3 कीमत 11,290

पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा ए3 कीमत 11,290

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)पैनासोनिक जिसको मत्सुशीता इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रियल कारपोरेशन के नाम से जाना जाता है एक जापानीज मल्टीनेशनल कंपनी है जो की सोनी,हिताची,तोशिबा और साथ ही पैनासोनिक जैसी कंपनियो के नाम से कई एक्ट्रोनिक प्रोडक्ट बनती है. अब यही जापान कंपनी पैनासोनिक अपने नए स्मार्टफोंस को जल्द ही दुनिया के बाजारों में उतारने वाली है. आईए जानते है इस एलुगा सीरीज के नए स्मार्टफोंस की कुछ स्पेसिफिकेशनस के बारे में

पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा ए3 कीमत 11,290

पैनासोनिक की नयी सीरीज है एलुगा

पैनासोनिक ने अपनी एलुगा सीरीज के अंतर्गत अपने दो स्मार्ट फ़ोन लांच किये है जिनमे से एक एलुगा ए3 और दूसरा ए3 प्रो है और इ८न दोनों स्मार्टफोंस की कीमत 11,290 और 12,790 राखी गयी है और साथ ही दोनों फोंस की स्पेसिफकेशन भी लक्भाग सामान्य ही है.

ये है मोबाइल की कुछ स्पेसिफिकेशनस

दोनों ही स्मार्टफ़ोन की एचडी डिस्प्ले 5.2इंच की है और साथ ही आप को ऑफर करते है 3जीबी रैम. दोनों ही स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नौगत से लेस है और साथी फ़ोन की बैटरी की बात करे तो वो भी 4000 एमएच के सपोर्ट सिस्टम के साथ है और इस स्मार्टफ़ोन में 8मेगा पिक्सेल दिया गया है लेकिन दोनों देविसस में अंतर उनके स्टोरऐज स्पेस और प्रोसेसर को लेकर है एलुगा ए3 जो है 1.25 जिगाहर्टज क्वैडकोर मीडिया टेक एटी6737 प्रोसेसर और 16 जीबी इन्तेनल स्टोरेज है. एलुगा ए3 प्रो स्पोर्ट्स 1.3 जिगाहर्टज ओकता कोर मीडिया टेक एटी6753 प्रोसेसर है जो की ऑफर करता है 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूदा है

Image result for Panasonic Eluga A3 hd pics

जल्द ही यूज़र्स के पास तक होगी स्मार्टफोंस की पहुँच

मौजूदा समय में अभी ये स्मार्टफोंस कुछ ही मैन्युफैक्चरर के पास है लेकिन कंपनी का कहना है की जल्द ही इनकी डीलरशिप तय कर दी जाएगी और यह स्मार्टफोंस हर यूज़र्स के लिए मौजूद रहेगा

Image result for Panasonic Eluga A3 hd pics


Share this story