हर थाना प्रभारी के डायरी में छुपे होते हैं कई राज ,जानिए क्या हैं वो राज

हर थाना प्रभारी के डायरी में छुपे होते हैं कई राज ,जानिए क्या हैं वो राज

लखनऊ (राजीव)- आज हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में लोगों को बहुत कम ही पता होता है लेकिन पुलिस विभाग के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हर थाने का इंचार्ज अपने पास एक गोपनीय डायरी रखता है जिसमे अपने क्षेत्र के उन लोगों का ब्यौरा रखता है जो उसे सुचना देते हैं या फिर यूँ कहें की अपने मुखबिर के बारे में सारी सुचना रखता है | यही नहीं उसी पुलिस स्टेशन में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के बारे में में भी टिप्पणी करते हैं साथ ही और भी अन्य लोगों के बारे में एक नोट बना कर रखते हैं जिसमे सभी के बारे में ब्यौरा होता है साथ ही और भी इंट्रेस्टिंग मामला रहता है की इस गोपनीय जानकारी को किसी भी सरकारी रजिस्टर में इंट्री नहीं करनी होती है और जब भी धाना प्रभारी किसी भी कारण से हटता है तो यह गोपनीय डायरी अपने उस उत्तराधिकारी को दे देता है जो उसकी जगह अब आगे काम संभालेगा | आगे जानिए क्या होता है इस गोपनीय डायरी का देखिये आगे की स्लाइड में .......

Share this story