पांच दिनों में तीन शिकार पीलीभीत में बाघ का आतंक

पांच दिनों में तीन शिकार पीलीभीत में बाघ का आतंक
पीलीभीत शारिक परवेज बीते 5 दिनो में बाघों ने 3 किसानों का अपना शिकार बनाया। इसबार बाघ ने जंगल से 40 किलो मीटर दूर अपना बसेरा बनाया है। यहाॅ करीब 5 बाघ घूम रहे है जो बेकसूर इंसानों को लगातार अपना शिकार बना रहे है। अमरिया क्षेत्र के करीब 1 दर्जन गांवों में बाघ की दहशत बनी हुयी है। ऐसे में आज अमरिया क्षेत्र के सरैंदा पट्टी, हिमकरपुर, करघैना, अडौली, माधोपुर पट्टी आदि कई गांवों के ग्रामीणों ने बाघ को पकडने की मांग रखते हुये एनएच 74 पर माधोपुर चैराहे पर जाम लगा रखा है। ग्रामीणों की मांग है कि बाघ को पकडा जाये या फिर मारा जाये जो वन विभाग नहीं कर रहा है। ग्रामीण रोड जाम कर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।

Share this story