सट्टा किंग गिरफ्तार

सट्टा किंग गिरफ्तार
रिपोर्ट - शरीक परवेज़ - पीलीभीत पुलिस ने रूहेलखण्ड में सट्टे की सल्तनत चलाने वाले सट्टा किंग सहित एक खाई वाड़े को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि सट्टा किंग के अन्य छः साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने सट्टा किंग के पास से भारी मात्रा मेें सट्टे की पर्चियां, चरस व मोबाइल, आदि बरामद किया है। वहीं कोतवाली बीसलपुर पुलिस ने एसपी के आदेश पर सट्टा को पैदल भरे चलवाकर अदालत में पेश करवाया जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को काफी अहम सुराग भी हाथ लगे है।
  • एसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर जनपद में सट्टा माफियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते कल रात बीसलपुर पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर कस्बा बीसलपुर निवासी नजरूल्ला पहलवान के यहां दबिश दी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सट्टे की पर्चियां, हिसाब-किताब करते हुये रूहेलखण्ड में सट्टा की सल्तनत चलाने वाले जिला शहाजहांपुर के थाना सदर बाजार निवासी वेदप्रकाश उर्फ बेदी और बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनुबी निवासी शुभम शुक्ला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सट्टे की पर्चियों के अलावा खाईवाड़ा से 40200 रूप्ये, तीन अदद मोबाइल, 530 ग्राम चरस और महेन्द्रा एक्सयूवी कार बरामद की है। यह लोग अपना नेटवर्क शाहजहाॅपुर, बरेली व पीलीभीत जनपद में सक्रियता से चलाते है।

Share this story