मौतों पर भी ज्ञान बाँटने में लगे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

X
prabhu@321@201612 Aug 2017 10:11 AM GMT
लखनऊ (सौरभ शुक्ला )- गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में हुए हादसे के बारे में प्रेस से बोलते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा की गैस की समस्या के बारे में किसी ने इस बात को मुख्यमंत्री के सामने भी नहीं उठाया था इस घटना के बाद सफाई देते हुए मंत्री सिद्धार्त्नाथ सिंह ने मौतों पर सरकार की तरफ से सफाई ही देते हुए दिखे | उनका सारा प्रयास यही रहा कि गोरखपुर के आसपास के लोग भी वहां आते हैं यह क्षेत्र काफी प्रभावित दीखता है | गैस सप्लाई के बारे में बताया कि लिक्विड गैस सप्लाई आती है जो कम होने लगती है | गैस सिलेंडर से भी सप्लाई की जाती है | 11.30 से एक बजे तक सप्लाई रुकी थी डेढ़ बजे तक सप्लाई आ गई थी |
Next Story