लखनऊ में शुरू हुआ गौ ग्रास सेवा वाहन का संचालन, डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने किया शुभारंभ ।

लखनऊ में शुरू हुआ गौ ग्रास सेवा वाहन का संचालन, डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने किया शुभारंभ ।

लखनऊ में शुरू हुआ गौ ग्रास सेवा वाहन का संचालन, डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने किया शुभारंभ ।गौभक्तों के लिए अनूठी सेवा की पहल, अब गौ सेवा और गौ भंडारा करवाना हुआ आसान
-लखनऊ में शुरू हुआ गौ ग्रास सेवा वाहन का संचालन
-कैबिनेट मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने किया गौ ग्रास सेवा वाहन का शुभारंभ ।
-अब शहरों में गौ भक्त आसानी से कर सकेंगे गौ सेवा
-बेसहारा गोवंश के लिए घर घर से मिलेगी रोटी, चोकर, फल और सब्जियां
-कैन्ट क्षेत्र में चलेगा पहला गौ ग्रास सेवा वाहन


लखनऊ 13 अगस्त 2017 श्री हरि हर लोक मंगल फाउंडेशन लखनऊ व लोक परमार्थ सेवा समिति लखनऊ ने गायत्री मिष्ठान भंडार के सहयोग से गौ ग्रास सेवा वाहन का संचालन शुरू किया गया है। रविवार को राजधानी लखनऊ के सदर क्षेत्र हेतु इस सेवा का डॉ रीता बहुगुणा जोशी (वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ) अपने सरकारी आवास पर सैकड़ों गौ भक्तों के बीच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण के साथ शुभारम्भ किया । इस अवसर पर डॉ जोशी ने कहा कि गौ कृष्ण की सखी है और गौ के बिना कृष्ण की परिकल्पना नहीं हो सकती , गौ हत्या निषेध है और गौ सेवा से हर पुरषार्थ का साधन संभव है ।
डॉ जोशी ने गौ ग्रास सेवा वाहन का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह अभियान वास्तविक गौ सेवा को समर्पित है और साथ ही लोगों से भी अपील है कि यथासंभव गौ सेवा में अपना सर्वाधिक सहयोग प्रदान करें ।
इस अवसर पर काशी के आचार्य एवं गौ कथा व्यास प्रभाकर दत्त जी महाराज ने कहा कि गौ की सेवा से कृष्ण की सेवा हो जाती है। अगर भगवान् कृष्ण का विग्रह स्वरूप के द्वारा कृष्ण की सेवा नहीं हो पाती हो, तो गौ की सेवा करके कृष्ण की सेवा का फल प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गौ सनातन धर्म की मूल है और गौ चतुष्पाद होते हुए भी मानव एवं प्रकृति के लिए वरदान है । आचार्य प्रभाकर ने लोगों से आग्रह किया कि गौ ग्रास सेवा में काम से कम एक रोटी नित्य का सहयोग करके अक्षय पुण्य लाभ प्राप्त करें और गौ सेवा में बढ़ चढ़ कर आगे आएं।
इस अवसर पर लोक परमार्थ सेवा समिति के सचिव आर0 एस0 दीक्षित , सुनील कुमार वैश्य , लालू भाई , उज्ज्वल शुक्ल , डॉ आभा आर दीक्षित (सहायक प्रवक्ता जयपुरिया इंस्टीट्यूट), रमेश चंद्र , ई0 जी 0 पी0 सिंह, कृष्ण राम दीक्षित , विजय दीक्षित आदि तमाम स्शायंसेवी और गौभक्त भी शामिल हुए।और देखिये आगे .......

Share this story