इस सरकारी अस्पताल में नहीं फहराया गया तिरंगा

इस सरकारी अस्पताल में नहीं फहराया गया तिरंगा

रिपोर्ट - शरीक परवेज़ - 15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है लेकिन बीसलपुर यूनानी/आर्युवेदिक चिकित्सालय के डाक्टर आज भी छुट्टी मना रहे है। उन्हे इतनी भी जहमत नहीं हुयी कि आजादी के दिन ही सही अपने सरकारी अस्पताल में आकर साफ-सफाई कराकर यहाॅ झंडारोहण ही कर देते। जीहाॅ यह है पीलीभीत के बीसलपुर के वार्ड नं0 2 मोहल्ला दुबे का सरकारी यूनानी/आर्युवेदिक अस्पताल।

यहाॅ डाक्टर की तो तैनाती है लेकिन जनाब सप्ताह में 1-2 बार ही आते है। जनाब का नाम भी किसी को नहीं पता कि कौन आता है। लेकिन शर्म की बात तो यह है कि आज आजादी के दिन भी उन्हे यहाॅ आने की फुर्सत नहीं मिली और ना ही यहाॅ पर झंडारोहण हुआ। आसपास के रहने वालों ने बताया कि डाक्टर साहब सप्ताह में एक या दो बार ही आते है उन्हे कोई नहीं जानता और आज 15 अगस्त के दिन जहाॅ उन्हे झंडा फैराना चाहिये था तो वो आज भी नहीं आये।

Share this story