अब बेरोकटोक होगी गोवर्धन परिक्रमा प्रशासन ने ढहाए मकान

अब बेरोकटोक होगी गोवर्धन परिक्रमा प्रशासन ने ढहाए मकान
मथुरा (मनोहर पटेल ) - गोवर्धन धाम में गिरिराज महाराज की परिक्रमा में किए गए अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को आज एनजीटी के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन ने ध्वस्त कराया। प्रशासन की ये कार्यवाही पूरे सप्तकोसीयपरिक्रमा मार्ग के नो कंस्ट्रक्शन जोन में की जा रही है।
मथुरा के गोवर्धन धाम में स्थित गिरिराज महाराज के सप्त कोशीय परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण और संरक्षण को लेकर एनजीटी काफी सख्त है। गिर्राज महाराज के परिक्रमा मार्ग में तलहटी के नीचे लोगों ने पक्के मकान आदि बनाकर अवैध कब्जे कर रखे हैं इनके चलते आने वाले परिक्रमार्थियों और श्रद्धालुओं को अब गिरिराज पर्वत के दर्शन करने में भी कठिनाई होने लगी है साथ ही गिर्राज तलहटी का प्राकृतिक सौंदर्य भी नष्ट होता जा रहा है इसी को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस मामले को संज्ञान में लेकर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण और वन विभाग को गिरिराज परिक्रमा मार्ग तलेटी से सभी अतिक्रमण निश्चित अवधि के भीतर हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं उन्हीं निर्देश का पालन करते हुए आज मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव रविंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस प्रशासन ने राधाकुंड परिक्रमा मार्ग मैं बने दर्जनों बहुमंजिला भवनों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की मगर पुलिस और प्रशासन की शक्ति के आगे उनकी एक न चली।
महिला ने लगाये गंभीर आरोप
ध्वस्त किये गए एक मकान की स्वामी एक महिला ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका मकान 30 साल से भी पहले का बना हुआ है,उस वक्त तो किसी ने रोका,उल्टे वन विभाग और पुलिस विभाग के लोग उनसे मकान बनवाने के एवज में रकम और ऐंठ ले गए।
एसडीएम गोवर्धन सदानंद गुप्ता ने इस कार्यवाही को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि एनजीटी के आदेश के अनुपालन में प्रशासन द्वारा गिरिराज महाराज के 21 किलोमीटर के परिक्रमा मार्ग में तलहटी की ओर नो कंस्ट्रक्शन जोन में सन 2010 के बाद बने कच्चे पक्के सभी अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है ।

Share this story