आज के ही दिन फ्रांस और ब्रिटेन ने किया था जर्मनी के खिलाफ जंग का एलान

X
prabhu@321@20163 Sep 2017 2:49 AM GMT
इतिहास में आज: तीन सितंबर
इतिहास में वह आज ही का दिन था जब 1939 में ब्रिटेन और फ्रांस ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध का एलान किया. मानव इतिहास की इस सबसे भयानक लड़ाई ने रूप लिया द्वितीय विश्व युद्ध का.
- द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत सितंबर 1939 में जर्मनी द्वारा पौलैंड पर हमले के साथ हुई.
- 1933 में अडोल्फ हिटलर के शासक बनने के साथ ही जर्मनी प्रथम विश्व युद्ध में मिली बेइज्जती का बदला लेने और दोबारा शक्तिशाली राष्ट्र बनने की कोशिश में जुट गया.
- प्रथम विश्व युद्ध में हार के बाद जर्मनी को वारसा की संधि पर जबरन हस्ताक्षर करना पड़े थे.
- इसके कारण उसे अपने कब्जे वाला बहुत सारा क्षेत्र छोड़ना पड़ा था.
- अपनी सेना सीमित करनी पड़ी और दूसरे देशों को प्रथम विश्व युद्ध में हुए नुकसान का भुगतान देना पड़ा था.
Courtesy dw
Next Story