चीन में भी लगे मोदी मोदी का नारा और गूंजा भारत माता की जय

X
prabhu@321@20164 Sep 2017 6:26 AM GMT
सियामेन - चीन की धरती पर पहुचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में मोदी -मोदी के नारे लगने लगे वन्देमातरम और भारत माता की जय के नारे लगने लगे |मोदी को देखने और मिलने के लिए चीन में बसे भारतियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और उनकी ख़ुशी और भी बढ़ गई जब मोदी ने उनके पास जाकर सभी का हालचाल पूछा और उनसे मिलने के लिए आने का धन्यवाद भी किया | मोदी इस समय चीन में ब्रिक्स सम्मलेन में भाग लेने के लिए गए हुए हैं और वहां भी भारतियों में जबरदस्त उत्साह है दोक्लाम के मुद्दे पर जिस तरह से मोदी ने चीन को जवाब दिया और इस मामले का शांतिपूर्ण समझौता हुआ उससे भी भारतीय अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जो उनके चेहरे पर साफ़ देखी
Next Story