इस मामले में पूरी दुनियां को पीछे छोड़ कर नंबर एक पर पंहुचा भारत

इस मामले में पूरी दुनियां को पीछे छोड़ कर नंबर एक पर पंहुचा भारत

डेस्क (दीप्ता)- जिओ के आ जाने से एक ही साल में भारत का डेटा खपत २०० मिलियन जी.बी. से बढ़ कर १.५ बिलियन गी.बी. प्रतिमाह हो गई है, और इसी आंकड़े के साथ भारत ने डेटा की खपत में अमेरिका को भी पीछे छोर दिया है |

रिलायंस जिओ ने ९५% तक रिचार्गे दरें कम कर डी जिससे प्रति-व्यक्ति डेटा चालन डर ५ गुना बढ़ गया |
जिओ का डेटा डर केवल ११ रुपये प्रति गी.बी है, जो की भारत में दूसरी कम्पनियों क मुकाबले सबसे सस्ती है |

Share this story