क्या अब लोकतंत्र की हो रही हत्या पत्रकार गौरी लंकेश मर्डर मामला ?

X
prabhu@321@20166 Sep 2017 11:50 AM GMT
नई दिल्ली - पत्रकार गौरी लंकेश मर्डर के बाद देश में अब तूफ़ान खड़ा हो गया है और अब सवाल उठने लगे हैं कि अगर कोई सरकार और व्यवस्था का विरोध करेगा तो क्या उसका मर्डर कर दिया जाएगा | गौरी लंकेश सरकार के विरुद्ध खुल कर बेबाकी से लिखती थीं लेकिन उनकी विचारधारा उनके ख़बरों और टिप्पणियों में झलकती थी | कनाहिया कुमार को अपना खास बताती थी और रोहिंगिया मुस्लिम के पक्ष में भी खड़ी नजर आती थी | यह भी बताया जा रहा है कि गौरी लंकेश सिद्थाराम्मिया के भ्रस्ट्राचार के भी विरूद्ध थी |
Next Story