अबू सलेम को उम्रकैद और दो लाख का जुर्माना ,मुंबई बम ब्लास्ट मामले में सजा

अबू सलेम को उम्रकैद और दो लाख का जुर्माना ,मुंबई बम ब्लास्ट मामले में सजा
ब्रेकिंग

मुंबई - अबू सालेम को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है |

ताहिर मर्चेंट को फांसी की सजा सुनाई गई है |
24 साल बाद मुम्बई धमाकों के दोषियों को सजा
रियाज सिद्दीकी को दस साल की सजा
अपडेट - 24 साल बाद मुंबई बम ब्लास्ट मामले में टाडा अदालत ने फैसला देते हुए अबू सलेम को उम्र कैद्क की सजा सुनाई गई है |अबू सलेम को अब जिंदगी भर जेल में ही रहेगा अबू को आपराधिक साजिस के तहत और मुंबई धमाकों में शामिल रहने के कारण सजा सुनाई गई है | जबकि दुसरे अभियुक्त ताहिर मर्चेंट को फांसी की सजा दी गई है | ताहिर अदलत के सामने गिदगिदाने लगा और रहम मांगने लगा लेकिन इस सबका कोई असर अदालत में नहीं पड़ेगा | अबू सलेम फांसी की सजा से इसलिए बच गया क्योंकि पुर्तगाल से प्रत्यर्पण के समय ही भारत को कहा गया था की अबू सलेम को फांसी की सजा नहीं दी जायेगी |
एक्सपर्ट यह भी बताते हैं की अबू सलेम को प्रत्यर्पण संधि के तहत अबू को 25 साल तक जेल में रखा जा सकेगा | अबू अब इस आदेश को हाईकोर्ट में चैलेन्ज भी कर सकता है |

Share this story