ऋण मोचन योजना ,कोई एहसान नहीं यह किसान का ही पैसा था

ऋण मोचन योजना ,कोई एहसान नहीं यह किसान का ही पैसा था

पीलीभीत -में योगी सरकार के फसली कर्ज माफी के चुनावी वायदे को पूरा करते हुए ऋण मोचन योजना के तहत प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र सौपे। सहकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पाँच हजार से भी ज्यादा किसानों को पहले चरण में ऋण मुक्ति सर्टिफिकेट दिए। पहले चरण में 34 करोड़ रूपये के फसली ऋण के प्रमाण पत्र किसानों को दिए गए द्य दूसरे चरण में 9 सितंबर को बीसलपुर में 14 करोड़ रूपये व 11 सितंबर को पूरनपुर में 15 करोड़ रूपये का किसानों का फसली ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

इस मौके पर जिले तीन विधायक शहर विधायक संजय गंगवार , बरखेड़ा विधायक किशनलाल राजपूत और बीसलपुर विधायक राम सरन वर्मा मौजूद रहे जबकि सांसद मेनका गांधी कार्यक्रम में नदारत रही। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर कोई अहसान नहीं किया है। यह माफ किया गया पैसा जनता का ही था। जो उसे सरकार ने बापस किया। इस पैसे को सरकार ने अपने खर्चे कम करके इकठ्ठा किया है। जिसके बल पर अपने चुनावी वायदे को पूरा किया है।

Share this story