सिम को कर रहे हैं आधार से लिंक क्या सेफ है आपका फिंगर प्रिंट !

सिम को कर रहे हैं आधार से लिंक क्या सेफ है आपका फिंगर प्रिंट !

नई दिल्ली -अब आधार बैंक एकाउंट में जुड़ेगा ही साथ ही सारे मोबाइल नंबर भी आढ़ार से जुड़ेंगे ।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस आदेश का पालन करना सबके लिए जरूरी हो गया है ।लेकिन इसी के लिए सबसे बड़ी मुश्किल और डर लोगों में इस बात को लेकर है कि टेलीकॉम कंपनियां आधार के जरिए फिंगर प्रिंट को ले लेगी और उसको स्टोर करके उसका गलत फायदा भी उठा सकती हैं ।
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के जरिए आधार के बारे में यह भ्रंतियाँ दूर करने की कोशिश की गई है कि कोई भी टेलीकॉम कंपनी फिंगर प्रिंट को स्टोर नही कर पायेगी और अगर उसके द्वारा ऐसा किया जाता है तो टेलीकॉम कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।

Share this story