मोदी सरकार को मिली बड़ी सफलता ,भारत का भगोड़ा क्रिमिनल अपराधी दाउद की लंदन में संपत्ति जब्त

मोदी सरकार को मिली बड़ी सफलता ,भारत का भगोड़ा क्रिमिनल अपराधी दाउद की लंदन में संपत्ति जब्त

नई दिल्ली -पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी जीत चीन में ब्रिक्स सम्मलेन में करते हुए मोदी ने अब बड़ी जीत हासिल की है | मुंबई धमाकों का आरोपी और कई मौतों का गुनाहगार कातिल जो दुबई और पकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ मुहीम चला रहा है उसकी संपत्ति लन्दन में जब्त कर ली गई है | जिससे भारत को जहाँ बड़ी सफलता मिली है वहीँ दौड़ इब्राहीम को बड़ा झटका लगा है इससे उसके नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा | इस बारे में भारत की तरफ से लन्दन सरकार को 2015 में डोजियर सौंप कर दाउद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी |

  • मोदी सरकार इसके लिए सरकार बन्ने से पहले ही मुहिम चला रही थी इस सफलता को मोदी सरकार के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है |
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन में दाऊद की 6.7 बिलियन डॉलर यानि 43 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है।
  • भारत ने 2015 में दाऊद को लेकर डोजियर सौंपा था। इस साल जनवरी में खबरें आईं थी की यूएई की सराकर ने भी दाऊद की संपत्ति जब्त की है।
  • जब्त हुई संपत्ति के बारे में बताया जा रहा है मिडलैंड स्थित घर के अलावा अन्य प्रॉपर्टी भी शामिल है।
  • फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, कोलंबिया के ड्रग्स तस्कर पाब्लो एस्कोबार के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है।
  • फोर्ब्स के अनुसार दाऊद के पास 6.7 बिलियन की संपत्ति है।
  • वार्विकशायर में उसका एक होटल है वहीं मिडलैंड के आसपास बड़ी आवासीय संपत्ति भी है।

Share this story