रायन स्कूल मामले में बड़ा खुलासा सीनियर बच्चों का प्रद्यम्न मर्डर में हाथ !

X
prabhu@321@201616 Sep 2017 5:18 AM GMT
गुरुग्राम -अगर किसी को कुछ कहा तो ठीक नहीं होगा | इसका अंजाम भुगतना होगा | यह मामला दो महीने पहले ही हुआ था और दो महीने पहले ही बच्चों को धमकी दी गई थी और चुप रहने को कहा गया था | यह बड़ा खुलासा उस समय हुआ जब एक चैनल ने इस बारे में प्रद्युमन मर्डर मामले में कवरेज करने गुरुग्राम गई थी | ताजा समाचार में zee TV चैनल का दावा है कि उसे यह बात रायन इंटर नेशनल स्कूल के बच्चों ने बताई है चैनल ने दावा किया है कि बच्चों ने कैमरे पर आने से मन किया है और जो बाते बताई है वह बेहद चौकाने वाली है |ताजा खबर यह है कि अब जो तथ्य सामने आये है वह बेहद चौकाने वाले हैं और अगर जांच इस दिशा में आगे बदती है तो कहानी कुछ और ही सामने आएगी |
क्या कहा बच्चों ने
रायन स्कूल में पढने वाले बाचों ने बताया कि दो महीने पहले कुछ सीनियर बच्चे स्कूल में शराब पी रहे थे जिन्हें बच्चों ने देख लिया था
बच्चों को चुप रहने की धमकी दी गई थी और मुह खोलने पर अंजाम भुगतने को भी कहा गया था
बच्चों का दावा है इस बारे में स्कुल की दो मेम को बताया भी गया था जिसे उनके द्वारा दबा भी दिया गया था |
Next Story