मिल गया सुराग अब बच नहीं पाएगी राम रहीम की हनीप्रीत

X
prabhu@321@201618 Sep 2017 7:00 AM GMT
डेस्क - कब तक पुलिस से भागती रहेगी हनिप्रीत अब पुलिस के शिकंजे में आने वाली है वह लगातार भागी हुई फिर रही है लेकिन अब जो सुराग मिले हैं उससे वह बहुत दिनों तक सलाखों के बाहर नहीं रह पाएगी |
हनिप्रीत के बारे में जो खबर मिली है वह है की हनिप्रीत नेपाल में घूम रही है | हनिप्रीत उन रास्तों से नहीं नेपाल गई है जो प्रचलित हैं जबकि उसने गाँव का रास्ता अक्तियार किया है | हनिप्रीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार है और उसके गिरफ्त में आने के बाद कई और राज सामने आयेंगे | हनिप्रीत के नेपाल में होने की खबर आ रही है और यह भी बताया जा रहा है कि नेपाल में वह अपने बहुत ही खास लोगों के साथ में है और उन क्षेत्रों में शरण ले रखा है जिसमे कभी राम रहीम ने नेपाल में आपदा के समय राहत सामग्री बांटी थी |
हनिप्रीत को खोजने के लिए एसएसबी ने नेपाल सरकार से भी सहयोग माँगा है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हनिप्रीत अब चरों तरफ से घिर चुकी है और अब उसका बच पाना मुश्किल है |
Next Story