भयानक दुखद हादसा भूकंप से 139 मरे

भयानक दुखद हादसा भूकंप से 139 मरे


मेक्सिको -आखिरकार 32 साल बाद एक बार फिर से त्रासदी ने अपनी भयानक याद दिला दी और अचानक ही हुए हादसे के बारे में जब तक लोग समझ पाते तब तक विनाशलीला अपना काम कर चुकी थी और जब लोग संभले तक लोग संभालते 139 लोग काल के गाल मे समा चुके थे ।


सबसे ज्यादा मौत एक बिल्डिंग के गिरने से हुई थी ।इससे पहले 1985 में ऐसा ही भूकंप आया था । यह भयानक हादसा मेक्सिको सिटी में हुआ जहां शक्तिशाली भूकंप का झटका आया. इससे दो करोड़ लोगों की आबादी वाला शहर तबाह हो गया .

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी, जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी.
घटना की जगह पर राहत कार्य जारी है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर के साथ देने का वादा किया है ।

भूकंप का केंद्र पड़ोसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था।

Share this story