धमाकों के बीच बीएचयू के छात्रों की मांग शांति प्रदर्शन

धमाकों के बीच बीएचयू के छात्रों की मांग शांति प्रदर्शन

धमाकों के बीच बीएचयू के छात्रों की मांग शांति प्रदर्शन
वाराणसी -छात्राओं पर लाठीचार्ज के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है महामना की काशी अब धमाकों और आगजनी से गूंज रही है । योगी सरकार की पुलिस और बीएचयू प्रशासन पूरी तरह से मामले को हैंडल करने में फेल रहा ,अगर छेड़खानी के मामले पर करवाई हुई होती तो यह इतनी बड़ी अराजकता होती ही नही । सरकार को सबसे पहले इसी मामले पर कार्रवाई करके छात्रों का गुस्सा काम करना चाहिए था जो कि अभी तक नही हो पाया । उपद्रवी छात्र धमाके कर रहे हैं और पुलिस अब संघर्ष कर रही है । रोजगार की तलाश में विपक्षी दल काशी की तरफ रुख कर रहे हैं । स्थितियां अगर बिगड़ी हैं तो उसके लिए जो जिम्मेदार है उन पर कोई भी सरकारी फरमान जारी नही हुआ है । न ही "मन की बात" सामने आई न ही बच्चियों के सुरक्षा का दम्भ भरने वाले यूपी के योगी ने अपने ही बच्चों के बारे में कोई बात कही है और राजनीतिक दलों को मौका दिया है कि वह भी प्रदेश में अपनी कुछ पैठ बनाएं ।

Share this story