हैरान हो जाएंगे गेंदा के फूल के फायदों को जानकर

हैरान हो जाएंगे गेंदा के फूल के फायदों को जानकर

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)...

आप ने काफी बार सुना होगा की इस फल या फुल से इस रोग में लाभ होता है और तो और कई लोगो ने तो इसे अजमाया भी होगा पर क्या आप को पता है की गेदे के फूल से भी कई प्रकार के लाभ होते है आज हम आप के उन्ही लाभों के बारे में बतायेगे जो आप और आप के जानने वालो को बहुत लाभ देगा

१... जिन पुरुषों को स्पर्मेटोरिया की शिकायत हो उन्हे गेंदा के फूलों का रस पीना चाहिए

२... गेंदा के पत्तों का रस कान में डाला जाए तो यह कान दर्द को कम कर है अत: इसकी पत्तियों को पीस कर रस निकाल लें और इस रस की २ बूंदों को कान में डालने से दर्द कम हो जाता है

३... सूखे हुए गेंदा के फूल को मिश्री के साथ खाने की सलाह दमा और खाँसी की शिकायत वाले मरीज को दिया जाता है

५... गेंदा के पत्तों को मोम में गर्म कर लें व ठंडा होने के बाद पैरों की बिवाई पर लगाने से दर्द में आराम मिल जाता है तथा इससे तालु चिकने हो जाते है

६... बवासीर के रोगी को यदि गेंदा की पत्तियों का रस को काली मिर्च और नमक का घोल साथ मिला कर पिलाया जाए तो बावासीर में आराम मिलता है

७... गेंदा के फूल की पंखुडियों को इक्टठा कर पीस लिया जाए और शरीर के सूजन वाले हिस्सों में लगाया जाए तो सूजन कम हो जाती है

८... जिन्हें सिर में फोड़े फ़ुन्सियाँ और घाव हो जाए उन्हें मैदा के साथ गेंदा की पत्तियों और फूलों के रस को मिला कर लगाना चाहिए और इसे सप्ताह में दो बार सिर पर लगाना चाहिए ऐसा करने से फोड़े फुन्सियाँ और घाव होना कम हो जाता है

Image result for गेंदे का फूल

Share this story