थानेदार की कुर्सी पर बैठी राधे माँ ,पुलिस ने किया थाने में स्वागत
.jpg)
X
prabhu@321@20165 Oct 2017 5:13 AM GMT
नई दिल्ली - राधे माँ अब थाना चलाएंगी भले ही उनके ऊपर कई आरोप हों लेकिन वह अब लोगों को कानून का पालन करना सिखाएंगी अगर एक तस्वीर पर नजर डालें तो ऐसा ही लगता है जहाँ दिल्ली के विवेक विहार का थाना प्रभारी राधे माँ को एसएचओ की कुर्सी पर बैठाकर उनका आदर सत्कार कर रहा है | राधे माँ के लगातार विरोध के बावजूद उनको आज भी सम्मान देने वालों की कमी नहीं है | सबसे बड़ी बात यह है कि अपनी सरकारी कुर्सी को अपनी निजी जागीर समझने वाले इस पुलिस अधिकारी द्वारा राधे माँ को इस तरह से सरकारी सम्मान दिया जाना ख़बरों की सुर्खियाँ बन रही है | समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गयी फोटो तो यही बयां करती हैं |
Self styled god woman Radhe Ma welcomed at Vivek Vihar police station in Delhi, sat on chair of SHO pic.twitter.com/0hbkTLpr5K
— ANI (@ANI) October 5, 2017
Next Story