पाकिस्तान की खुल गई पोल सात सौ आतंकी भारत के सीमा पर हमले को कर रखे हैं तैयार

X
prabhu@321@20165 Oct 2017 6:13 AM GMT
डेस्क - सात सौ से ज्यादा आतंकी भारत की सीमा पर हमला करने की तैयारी कर ली है | इस दस्ते में आतंकियों की टीम बनाई है जिसमे लश्कर के आतंकियों को रखा है | भारत में पहले बैट की टीम की बर्बरता की बदनामी को छुपाने के लिए अब आई एस आई ने सभी आतंकी संगठनों को एक किया है अब आई एस आई ने हलाल दस्ता बनाया है | निजी चैनल जी न्यूज़ के अनुसार pok में आतंकी भारत पर हमला करने की फ़िराक में तैयार बैठे हुए हैं | सेना विशेसग्य ने कहा है की भारत को जब जानकारी हो गई है तब पाकिस्ताने हथकंडे सफल होने वाले नहीं है | रिटायर्ड लेफ्टिनेंट ने चैनल के जरिए कहा है कि अब वो भारत नहीं है जो सहनशीलता अपनाटी थी अब वह हर हमले का मुहतोड़ जवाब देने को तैयार है |
पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम पर चूँकि इंटरनेशनल लेवल पर स्थिति काफी खराब होती है इसलिए हलाल दस्ता के जरिए काश्मीर पर हमला कराना चाहते हैं | और अगर भारत पर हमले की खबर आने पर पाकिस्तान कहना चाहता है कि उसने कोई भी हमले को अंजाम नहीं दिया यह आतंकी हमला है |
सुरक्षा विशेसग्य यह मानते हैं भारत हर हमले का मुहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखता है |
Next Story