स्वास्थ्य मंत्री ने यूपी में डॉक्टरों की कमी दूर करने का निकाला नायाब फार्मूला

स्वास्थ्य मंत्री ने यूपी में डॉक्टरों की कमी दूर करने का निकाला नायाब फार्मूला

लखनऊ (राजीव)-अब डॉक्टर खुद तय करेंगे कि उन्हें कितना वेतन चाहिए और उसी के आधार पर सरकार उनसे काम लेगी ।
उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक फार्मूला निकाल लिया है । "आपकी खबर" से बात करते हुए मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जहां भी प्रदेश में जिस भी जिले में डॉक्टरों की कमी है उसे "रिवर्स बिडिंग" के आधार पर उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया जाएगा और जिसमें वह अपने काम की कीमत खुद तय करते हुए बताएगा कि उसकी सैलरी कितनी होनी चाहिए और इसमें जो भी सबसे कम पर काम करने को तैयार होगा उसे नियुक्त कर दिया जाएगा ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए सारे विकल्पों पर काम किया जा रहा है जिसमे "रिवर्स बिडिंग" भी एक माध्यम है जिससे कम से कम 1000 डॉक्टरों की तैनाती इस आधार पर हो सकेगी । जबकि आयोग से भी लगभग 2000 डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया गया है ।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सारे प्रयास किये जा रहे हैं और इसके बहुत जल्द ही परिणाम दिखने लगेंगे ।

Share this story