जियों ने यहाँ भी सभी को पछाड़ा अन्य मोबाइल कंपनिया पीछे हुई

जियों ने यहाँ भी सभी को पछाड़ा अन्य मोबाइल कंपनिया पीछे हुई

4जी डाउनलोड स्पीड में लगातार 8वें महीने जियो टॉप पर- ट्राई

दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक 4जी डाउनलोड स्पीड के लिहाज से अगस्त महीने में रिलायंस जियो एक बार फिर शीर्ष पर रही। अगस्त में रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड 18.43 एमबी प्रति सेकंड रही। यह लगातार आंठवा महीना है जब रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में टॉप किया है। अगस्त महीने में जहां बाकि सभी टेलीकॉम कंपनियों की 4जी स्पीड में कमी देखी गई वहीं जियो की इंटरनेट स्पीड में सुधार दिखा।

रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड अगस्त माह में 18.43 एमबीपीएस रही जो एक महीने पहले18.36 एमबीपीएस थी। ट्राई के आकंड़ों के अनुसार अगस्त महीने में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड घटकर 8.55 एमबीपीएस रही। जो जुलाई माह में 9.28 एमबीपीएस थी। 4जी डाउनलोड स्पीड के मोर्चे पर एयरटेल चौथे स्थान पर रही।

इस दौरान वोडाफोन दूसरी सबसे तेज़ मोबाइल नेटवर्क कंपनी रही जिसके नेटकर्व पर डाउनलोड स्पीड 8.99एमबीपीएस आंकी गई। वहीं आइडिया 8.74 एमबीपीएस स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर रही। इन दोंनो कंपनियों का प्रदर्शन अपने ही जुलाई माह के प्रदर्शन के मुकाबले खराब रहा। इससे पिछले महीने जुलाई में वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड 9.59 एमबीपीएस रही थी। वहीं आइडिया के नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 8.89 एमबीपीएस थी।

Share this story