इस वर्ष 2017 की दीवाली में मूर्ति और बहीखाता खरीदने का सबसे अच्छा मुहूर्त

इस वर्ष 2017 की दीवाली में मूर्ति और बहीखाता खरीदने का सबसे अच्छा मुहूर्त
डेक्स( पंडित दयानंद शास्त्री )इस बात 13 अक्टूबर 207 को शुक्रवार को दिन में 7 बज 44 मिन्ट से पुष्य नक्षत्र प्रारम्भ होगा शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र होने के कारण मुहूर्त चिंतामणि के अनुसार उत्पात कारक एवं सब कार्यों में निषिद्ध होने के कारण इस वर्ष 13 अक्टूबर 2017 को कोई गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और बहीखाता और घर के लिए सोने के गहने ना खरीदे क्योंकि उत्पात योग के कारण आपको फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है । इसका प्रमाण देखना हो तो मुहूर्त परिजात जो चौखम्बा विद्या भवन से छपी हुई है उसमें 28 नं पेज की 16 नं पंक्ति में स्पष्ट लिखा हुआ है ।
इसलिये इस साल धनतेरस 17 अक्टूबर को बहीखाता और गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदे ।
उज्जैन (मध्यप्रदेश) में मूर्ति और बहीखाता खरीदने का मुहूर्त ---
दिन के 10.52 से दोपहर 01.43 तक
दोपहर 03.08 से दोपहर 04.33 तक
रात के 07.32 से रात 09.08 तक
रात के 10.43 से रात। 12. 18 तक
कोलकाता में मूर्ति और बहीखाता खरीदने का मुहूर्त ----
सवेरे 9.56 से दोपहर 12.48 तक
दोपहर 2.14 से दोपहर 03.40 तक
सायं 6.40 से रात। 08.14 तक
रात। 9.48 से रात 12.56 तक
मुम्बई में मूर्ति और बहीखाता खरीदने का मुहूर्त

देखे आगे की स्लाइड

Share this story