राहुल जी आपने तो अमेठी का बंटाधार कर दिया कहा अमित शाह ने

X
prabhu@321@201610 Oct 2017 10:14 AM GMT
अमेठी - एक तरफ जहाँ राहुल गाँधी अपने गुजरात के दौरे पर भाजपा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को घेरने में लगे हुए हैं और अमित शाह के बेटे के कथित टर्न ओवर पर बड़ा प्रहार किया है वहीँ भाजपा भी राहुल गाँधी को घेरने के लिए अमेठी में बड़ा प्रहार किया है | अमित शाह ने कहा राहुल जी देखिए आपने अमेठी का बंटाधार कर दिया है | अमित शाह ने सवाल उठाये की अमेठी में अभी तक टीबी का अस्पताल क्यों नहीं बना गरीबों को आवास क्यों नहीं मिले |अमित शाह ने राहुल गाँधी से पूछा अभी तक गरीबों को आवास क्यों नहीं मिले हैं |
गुजरात की जनता विकास जानती है, राहुल जी आप अमेठी को देखिये आपने क्या बंटाधार किया है: श्री @AmitShah https://t.co/fBm188RwwS #ShahInAmethi
— BJP (@BJP4India) October 10, 2017
Next Story