गूगल के इस कदम से संवर जाएगी लाखों की किस्मत ,पांच साल में होगा कायाकल्प

X
prabhu@321@201613 Oct 2017 10:54 AM GMT
डेस्क -अब वो दिन दूर नही जब गूगल लोगों को नई तकनीकी के साथ नौकरी करने के लिए तैयार करेगा और इस बात के भी प्रयास किये जायेंगे की कोई भी तकनीकी के अभाव में नौकरी से वंचित न राह जाए इसके लिए गूगल ने 1 बिलियन का डोनेशन देने को कहा है ।
भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीट्सबर्ग में एक कार्यक्रम में यह बातें कहीं उन्होंने कहा कि यह फंड अगले पांच साल में खर्च किये जायेंगे जिससे लोगों को नेक्स्ट जेनेरेशन के जॉब के लिए तैयार किया जा सके ।इसके लिए नान प्रॉफिट आर्गनाइजेशन की भी मदद ली जाएगी ।
गूगल ऐसे संगठनों को ऐड देगा जो वर्ड एजुकेशन गैप को भरने में सहयोग करे और लोगों का सहयोग करें जो बदलते तकनीकी के साथ लोगों को तैयार करें जिससे कोई भी ऐसा न रहे जो नौकरी से वंचित रह जाये ।
Next Story