चीन के पास है मोदी की 2019 की समस्या का समाधान

X
USERLOG17 Oct 2017 6:41 AM GMT
डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती देश की इकोनॉमी ग्रोथ को पटरी पर लाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराना है इसके लिए मोदी सरकार लगकार कोशिश कर रही है देश में विदेशी निवेश भी लगातार बढ़ रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की सैनी हेवी इंडस्ट्री सहित करीब 600 कंपनियां भारत में लगभग 85 अरब डॉलर निवेश की योजना बना रही है जिन प्रॉजेक्ट्स में ये निवेश करेंगी उनमें अगले पांच साल रोजगार के 7 लाख मौके बनने का अनुमान है अगर ये सब सही रहा है तो मोदी के लिए 2019 की राह आसान हो सकती है
देखे आगे की स्लाइड्स
Next Story