बच्चों का क्या दोष ,स्कूल से लौटने पड़ा घर

बच्चों का क्या दोष ,स्कूल से लौटने पड़ा घर

मैडम अवकाश पर गुरुजी ट्रेनिंग करने गये बच्चे देर तक इन्तजार करके 10 बजे घर वापस लौटे
ब्लाक भेटुआ के प्राथमिक बिद्यालय शुक्लन के पुरवा का यह हाल है


शिवकेश शुक्ला:मुंशीगंज अमेठी जहा सरकार शिक्षा के लिऐ करोडो रूपये खर्च करके भोजन फल ड्रेस बैग जूता मोज नि: शुल्क शिक्षा दे रही है वही शासन और शिक्षा बिभाग को उन्ही के गुरुकुल के गुरु स्कूल के गुरुजी मैडम सभी छूटटी पर है
आज सुबह ग्राम पचांयत कुडवा के प्राथमिक बिद्यालय {शुक्लन का पुरवा} प्राथमिक बिद्यालय बच्चो को बिना बताऐ ही स्कूल नही आऐ आज सुबह 9 बजे जब कुडवा गाव के बच्चे स्कूल मे सुबह से ताला बन्द देखकर दोपहर 11 बजे तक बच्चे निराश होकर लौट गये जब बच्चो से रुबरु नीयूज प्रतिनिधी ने बच्चो से पुछा क्यू लौट जा रहे हो तो बताया की रसोईया ने बताया की आज स्कूल बन्द है जब रुबरू नीयूज बिद्यालय पहुचकर कबरेज करने लगा तो गाव मे सूचना पाकर रसोईया ताला खोलने लगी कहा की हम का करी साहब जब मास्टरय अरेह नाही आ आवत है तब हमहि का करि यहा पर तैनात राम सुमिरन ट्रेनिगं पर गये है और बन्दना श्रीवास्तव अवकाश पर है यह बाते ब्लाक भेटुआ के ए बीआरसी महेन्द्र जायसवाल ने दोनो की बात की लीपापोती करने की कोशीष की है जबकी बच्चो और अभिभावको ने बताया की यह प्राथमिक बिद्यालय अक्सर बन्द रहता है यह गाव के किनारे जगंल और तालाब मे बना है जहा किसी अधिकारी कर्मचारी की निगाह नही पहुचती गाव के भोला भन्डारी ने बताया की यहा बच्चो के भबिष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है और यह अक्सर हफ्ते मे एक बन्द बन्द रहता है जबकी सारे बिद्यालय खुले रहते है ग्रामीणो ने जिलाधिकारी योगेश कुमार से इस मामले को गम्भीरता से लेते हुऐ जाच कराऐ जाने की माग की है

Share this story