आखिर क्यों बच रहे हैं मदरसे डाटा आनलाइन करने से

आखिर क्यों बच रहे हैं मदरसे डाटा आनलाइन करने से
लखनऊ - आखिर ऐसा क्या है मदरसों में जो सरकार की नजरों से बचना चाहते हैं लाख कहने के बावजूद मदरसा संचालक सरकार को अपने डाटा नहीं दे रहे हैं जिससे लगभग तीन हजार मदरसे बंद होने के कगार पर आ सकते हैं | इसके पहले भी राष्ट्रगान और वन्देमातरम के बारे में दिए गए निर्देश का पालन अहि करने पर भी कई मदरसे सरकार के राडार पर आ गए थे | अब जब सरकार द्वारा डाटा मांगे जाने पर न दिए जाने पर इन मदरसों पर कार्रवाई की जा सकती है |
सरकार द्वारा निर्देश जारी करके मदरसों को आनलाइन किये जाने को कहा गया था लेकिन अभी भी लगभग तीन हजार मदरसे ऐसे हैं जो आनलाइन होने से बचना चाहते हैं | अब लास्ट अल्टीमेटम 30 अक्तूबर तक का दिया गया है | सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदानित मदरसों ने अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया है |जिन लोगों द्वारा डाटा आनलाइन नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है |

Share this story