बीजेपी सांसद प्रियंका रावत ने सी एम् योगी से बाराबंकी डीएम की, कि शिकायत,डीएम को बताया भ्रष्ट्राचारी

बीजेपी सांसद प्रियंका रावत ने सी एम् योगी से बाराबंकी डीएम की, कि शिकायत,डीएम को बताया भ्रष्ट्राचारी

बाराबंकी- जिस व्यक्ति के दिमाग में भ्रष्ट्राचार घुसा हुआ हो वह जनपद का कोई काम नहीं कर सकता है,सरकार की कोई भी योजना को सही से इम्प्लीमेंट नहीं करवा सकता है। इन सभी चीजो को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को मैंने लिखित शिकायत भेजी है।

यूपी के बाराबंकी में बीजेपी सांसद प्रियंका रावत ने अपनी ही सरकार के डीएम अखिलेश तिवारी पर भ्रष्ट्राचार और भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। और डीएम की खिलाफ शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है ।जिससे ज़िले में हड़कम्प मच गया है।

बाराबंकी की सांसद प्रियंका रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र भेज कर ज़िले के डीएम अखिलेश तिवारी की शिकायत की है और उन पर कड़ी कार्यवाही की बात की है। पत्र में ये शिकायत की गयी है कि डीएम द्वारा ज़िले में विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो में सहयोग न करने पर जनपद के विकास कार्य अवरुद्ध हो गए है। जिससे भाजपा की सरकार की छवि को धूमिल हो रही है। मुख्यमंत्री योगी को लिखे शिकायती पत्र में प्रियंका रावत ने डीएम पर फ़ाइल फेकने ,राम लीला मैदान में ओपन थ्रेटर न बनने, सांसद निधि से विकास कार्यो को स्वीकृति न प्रदान करना,सांसद आदर्श ग्राम दीनपनाह में विकास योजनाओ की स्वीकृत न होना। और धारा 143 के तहत लखनऊ के निकट ज़मीनो पर अवैध निर्माण की स्वीकृत देने पर और हाल में ही मुहर्रम और दशहरा पर मूर्ति विसर्जन पर हुए दंगो में लापरवाही बरतने के आरोप लगाया है।

सांसद प्रियंका रावत ने डीएम द्वारा उनके ऊपर फ़ाइल फेकने और बदसुलूकी करने भी आरोप लगाया है।सांसद प्रियंका रावत ने कहा डीएम सरकार को बदनाम कर रहे है,इनको सिर्फ पैसा चाहिए। डीएम भ्रष्ट्राचार में डूबे है। जन प्रतिनिधियों की भी डीएम इज़्ज़त नहीं करते है।

वही कैमरे के सामने डीएम अखिलेश तिवारी से बीजेपी सांसद के आरोपो के बारे में पुछा गया तो पहले तो वह खमोश रहे फिर बोले की इस पर मुझे कोई कॉमेंट नहीं करना है। और उन्होने बयान देने से मना कर दिया। जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

: प्रियंका रावत ने कहा cm से डीएम की शिकायत का कई विषय थे।लॉ &आर्डर का इशू, ओपन थ्रेटर,सांप्रदायिक दंगे हुए,फ़र्ज़ी ऍफ़ .आई.आर दर्ज की गयी,बेक़सूर लोगो पर कार्यवाही की गयी। और हर चीज़ में डीएम साहब को पैसा चाहिए,भ्रष्ट्राचार इन्होने मचा रखा है। डीएम बिलकुल निरंकुश हो रहे है। इनको यही ध्यान नहीं है कि गवर्मेंट बदनाम हो रही है। और हम लोग बदनाम हो रहे है इनको सिर्फ 24 घंटे पैसा पैसा घुस व्यक्ति के दिमाग में भ्रष्ट्राचार घुसा हुआ हो वह जनपद का कोई काम नहीं कर सकता है,सरकार की कोई भी योजना को सही से इम्प्लीमेंट नहीं करवा सकता है। इन सभी चीजो को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को मैंने लिखित शिकायत भेजी है

Share this story